जालंधर :भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के पोस्ट ग्रेजुएट
डिपार्टमेंट ऑफ कॉस्मेटोलॉजी द्वारा पार्टी मेकअप विषय पर सेमिनार का आयोजन किया
गया। प्रिया मेकओवर, जालंधर से मेकअप विशेषज्ञ श्रीमती प्रिया अरोड़ा ने इस सेमिनार में
बतौर स्रोत वक्ता शिरकत की। वर्कशॉप में उत्साहपूर्वक भाग लेने वाली अंडर ग्रेजुएट तथा
पोस्ट ग्रेजुएट स्तर की लगभग 50 छात्राओं को संबोधित करते हुए मैडम प्रिया ने विभिन्न
प्रकार के मेकअप की व्याख्या करने के साथ ही उसकी परिभाषा दी। इसके साथ ही उन्होंने
पार्टी मेकअप के बारे में बात करते हुए अलग-अलग तरह की त्वचा के हिसाब से उपयुक्त
मेकअप प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के महत्व के बारे में भी बताया। इसके अलावा उन्होंने छात्राओं
को मेकअप की विभिन्न तकनीकों के बारे में जानकारी देते हुए एक प्रदर्शन भी साझा किया।
सेमिनार के अंत में मैडम प्रिया ने छात्राओं द्वारा पूछे गए विभिन्न प्रश्नों के उत्तर भी बहुत
ही सरल तरीके से दिए। विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने स्रोत वक्ता के प्रति
आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन छात्राओं को विषय का व्यावहारिक
ज्ञान प्रदान करने में कारगर साबित होते हैं। साथ ही उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए
कॉस्मेटोलॉजी विभाग द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।