जालंधर :
जालंधर केंद्रीय विधानसभा के अंतर्गत आते वार्ड- 20 में विधायक रमन अरोड़ा ने वार्ड के अंतर्गत आते पार्क के सौन्द्रीयकरण व सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया।
विधायक रमन अरोड़ा ने वार्ड की एक महिला के हाथों पार्क के सौन्द्रीयकरण काम व सड़क कार्यों का एक बजुर्ग के हाथों रिबन कटवा कर विधिवत उद्घाटन करवाया।
उन्होंने बताया कि पार्क के सौन्द्रीयकरण में अनुमानित 6 लाख और सड़कों के काम में लगभग 5.90 लाख की राशि खर्च आएगी।
विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि पार्क को पहले से कहीं अधिक आकर्षक व भव्य बनाया जा रहा है। पार्क में टहलने के लिए फुट पाथ, बाउंड्रीवाल में प्लास्टर, पेंटिग, ग्रिल, गेट का निर्माण, लाइट, डस्टबिन और बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था की जाएगी।
उन्होंने बताया कि हरा भरा वातावरण करने के लिए यहां पर पौधारोपण होगा। पार्क की व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराया जाएगा। इससे न केवल शाम की घूमने आने वालों को एक जगह मिलेगी, बल्कि आसपास के बच्चों को भी इसका लाभ मिलेगा। खाली समय में बच्चे यहां मस्ती कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में अंतर्गत आते सभी पार्कों के सौंदर्यीकरण एवं सुधारीकरण के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं।
विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि दीनानाथ प्रधान लगातार अपने वार्ड को मॉडल वार्ड बनाने के लिए प्रयासरत हैं और आने वाले दिनों में वार्ड में कई तरह के अन्य काम भी जल्द शुरू किये जाएंगें।
इस मौके आम आदमी पार्टी के दीनानाथ प्रधान ने कहा कि हमारे विधायक रमन अरोड़ा सभी वर्गो को साथ लेकर चलने वाले उर्जावान नेता हैं। वार्ड नंबर 20 में विकास कार्य विधायक रमन अरोड़ा के प्रयास से संभव हो पाए हैं।
उन्होंने कहा कि विधायक रमन अरोड़ा अपने निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आते सभी वार्डों में विकास के लिए दिनरात प्रयासरत रहते हैं।
उन्होंने कहा कि विधायक रमन अरोड़ा का नाम आने वाले दिनों में विकास के मसीहा के रुप में लिखा जाएगा।
इस मौके हरीश शर्मा, जसविंदर सिंह बिल्ला, दविंदर, पुष्पिंदर लाली, गगनदीप गब्बर, किमी ढंड, नरिंदर चीनू, नरिंदर, बिल्लू प्रधान, परमजीत जी व अन्य गणमान्य उपस्थित थे।