जालंधर, 09 नवंबर:- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स के छात्रों द्वारा डेंगू के
प्रति जागरूक करने के लिए अवेयरनेस प्रोग्राम करवाया गया। जिसमें छात्रों को
जानकारी देने के लिए मान नगर ब्रांच में नगर निगम, जालंधर से सरोज कपूर
विशेष रूप से उपस्थित हुए। जिन्होंने छात्रों को घरों और आस पास सफाई रखने
और लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। छात्रों ने ना मच्छर ना डेंगू,
ज्वाइन हैंड्स टू फाइट अगेंस्ट डेंगू आदि के पोस्टर्स बना कहा कि लोगों को डेंगू से
जान का खतरा भी हो सकता है इससे बचाव के लिए पानी एकठा न होने देना,
सफाई रखना, समय समय पर कीट नाशक का इस्तेमाल करने चाहिए। वाईस
चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को हफ्ते में कम से कम एक बार घर
में रखे गमलों ओर कूलर आदि का पानी बदलने और घर के आस-पास पानी खड़ा
ना होने देने के लिए प्रेरित किया