जालंधर :हंसराज महिला महाविद्यालय,
के स्नातकोतर हिंदी विभाग की हिंदी ऑनर्स
की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी में स्थान प्राप्त
कर संस्था को गौरव प्रदान किया है। बी.ए.
समैस्टर-4 में कु. तमन्ना, कु. साक्षी, कु. अंजलि
ने 96/100 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, कु. स्नेहा
ने 94/100 अंकों से द्वितीय, कु. दीक्षा व कु. ऋचा
ने 93/100 अंकों से तीसरा स्थान प्राप्त किया।
बी.ए. समैस्टर-6 की छात्राओं में कु. प्रभदीप
कौर ने तीसरा, कु. समनदीप कौर ने चौथा, कु.
शीतल ने पांचवां, कु. मोनिका ने छठा, कु.
हरप्रीत ने सातवां, कु. डिंपल ने आठवां व
कु. वंदना ने दसवां स्थान प्राप्त किया।
प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने
छात्राओं को उनकी सफलता हेतु
शुभाशीष दिया व उनके उज्ज्वल भविष्य की
कामना की। इस अवसर पर हिंदी
विभागाध्यक्षा डॉ. ज्योति गोगिया,
पवन कुमारी व डॉ. दीप्ति धीर ने भी
छात्राओं को बधाई दी।