फगवाड़ा (शिव कौड़ा)फगवाड़ा के गऊशाला बाज़ार में गत रात गोलियां चलने की आवाज़ से लोगों में दहशत का माहौल बन गया। सूत्रों के अनुसार गोलियां शहर के नाईंया वालें चौंक के पास स्थित एक रैडीमेड की दुकान के मालिक के बेटे ने चलाई है। इतना ही नहीं सूत्रों की मानें तो दुकान मालिक का बेटा पुलिस और लोगों के सामने खुद भी मान चुका है कि उसने गोली चलाई है लेकिन दुकान मालिक अपने बेटे को बचाने के लिए कह रहा है कि गोली नही चलाई गई। इलाके में इसकी काफी चर्चा है इस बात पर प्रश्न चिन्ह है कि कही इस पर राजनीति दबाव तो नहीं है