चैतन्य महाप्रभु राधा माधव मंदिर कार्तिक मास के अवसर पर आज की प्रभातफेरी  अजय अग्रवाल के निवास स्थान मोहल्ला गोविंदगढ़ से निकाली गई।

संकीर्तन का शुभारंभ केवल कृष्ण, रेवती रमन गुप्ता, राजेश शर्मा, मिंटू कश्यप, विजय सग्गड़, मनोज कौशल और करतार सिंह द्वारा गुरु वंदना और वैष्णव बंदना द्वारा किया गया ।

केवल कृष्ण जी ने श्रीमद भगवद गीता में से बताया कि दुर्बल जीवो के लिए जन्म और मृत्यु के महासागर को पार करना लगभग असंभव है । लेकिन यदि कोई श्री कृष्ण के प्रति पूर्ण रूप से शरणागत होता है तो श्रीकृष्ण उसकी माया जाल से रक्षा करते हैं ।

गोविंद हरे गोपाल हरे, जय जय प्रभु दीनदयाल हरे, मन राधा रमण हरि बोल, कृपामयी करुणामयी दयामयी राधे और हरे कृष्ण महामंत्र संकीर्तन से सारे रास्ते लोगो ने नृत्य संकीर्तन किया । मोहल्ला गोबिंदगढ़ और ओल्ड जवाहर नगर निवासियों ने पुष्प वर्षा करते हुए प्रभात फेरी में शामिल भक्तों का स्वागत किया ।

मंदिर के जनरल सेक्टरी राजेश शर्मा ने बताया कि 11 नवंबर को रेवती रमण गुप्ता के निवास लाजपत नगर, 12 नवंबर को गोपाष्टमी के अवसर पर गौशाला टांडा रोड और 13 नवंबर को गुरवरिंद्र गिलहोत्रा के निवास इंदिरा पार्क से आरंभ होगी।

इस अवसर पर टी एल गुप्ता, कपिल देव शर्मा, अजय अग्रवाल, मानव गुप्ता, तापस गुप्ता, शाश्वत गुप्ता, चैतन्य अग्रवाल, नीरज जौली, राजीव सग्गड़, राधेश्याम सेठ, नीरज कोहली, योगेश पासी, ओम भंडारी, अकाश मल्होत्रा, हेमंत थापर, प्रेम चोपड़ा, ललित अरोड़ा, नीरज कोहली, विजय मक्कड़, ललित चड्ढा, जगन्नाथ, कृष्ण गोपाल, यंकिल, वैभव शर्मा, व अन्य मौजूद थे |