चंडीगढ़ : जालंधर के पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी को पंजाब सरकार ने कैबिनेट रैंक दे दिया है। केपी इस समय पंजाब बोर्ड ऑफ टेक्नीकल एजुकेशन एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के चेयरमैन है। इस पद के साथ ही सरकार ने उन्हें अब कैबिनेट रैंक दे दिया है। यानि कि चेयरमैन पद पर बने रहने के साथ-साथ वह कैबिनेट रैंक को मिलने वाली सारी सुविधाएं ले सकेंगे। बता दें कि केपी सीएम चरणजीत चन्नी के रिश्तेदार हैं। कैप्टन के साथ नाराजगी को लेकर फिलहाल केपी किनारे ही चल रहे थे। अब चन्नी के पॉवर में आते ही केपी की सियासत भी मजबूत होती नजर आ रही है।