नइं दिल्ली :दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। इस चुनाव में BJP की जीत हुई है तो वहीं AAP को शिकस्त उठानी पड़ी है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी पहला रिएक्शन सामने आ गया है। पीएम मोदी ने दिल्ली की जीत पर सभी को बधाई दी है।

पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में विकास और सुशासन की जीत हुई है। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली की जनता से विकास का वादा किया है। पीएम मोदी का कहना है कि दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। यह हमारी गारंटी है। विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका होगी।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए दिल्ली की जनता का अभिनंदन। आपने अपना पूरा आशीर्वाद और स्नेह दिया है, इसके लिए आपका बहुत-बहुत आभार।

पीएम मोदी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी शाबाशी दी है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है। उन्होंने प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात एक कर दिया है। हम अधिक मजबूती से दिल्लीवासियों की सेवा करेंगे।

बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान हुए थे। इसमें बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं AAP 22 सीटों पर सिमट गई है। इसके अलावा कांग्रेस खाता खोलने में नाकाम साबित हुई है।