पीसीएम एसडी कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के केमिस्ट्री विभाग की सीवी रमन सोसाइटी द्वारा “वाय केमिस्ट्री मैटर, प्लास्टिक इन एनवायरनमेंट, सीएफसी एंड हाउ केमिस्ट्री ब्रिंग ऑल्टरनेशन टू द वर्ल्ड एंड ग्रीन हाउस इफेक्ट” विषयों पर एक निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कॉलेज की एवम कॉलेजिएट स्कूल की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता का आयोजन छात्राओं को विज्ञान के उभरते क्षेत्रों पर एकीकृत और सुसंगत तरीके से अपने विचार प्रस्तुत करने का अवसर देने के लिए किया गया था। इस प्रतियोगिता में कुमारी  ब्लॉसम व भाविका (10+1) ने प्रथम, कुमारी हिना (बीएससी सेमेस्टर प्रथम) व साक्षी (बीएससी सेमेस्टर पांचवा) ने द्वितीय व कुमारी मनप्रीत कौर (बीएससी प्रथम सेमेस्टर) तथा कुमारी गीतिका शर्मा  (10+1) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कॉलेज की प्रबंधक समिति के माननीय सदस्यों एवं प्राचार्य डॉ.) पूजा पराशर ने विजेताओं को बधाई दी। प्राचार्य जी ने अनुराधा (अध्यक्ष केमिस्ट्री विभाग) के विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति प्रेम पैदा करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने के प्रयासों की भी सराहना की।