पीसीएम एसडी कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में एनसीसी विंग की प्रभारी लेफ्टिनेंट प्रिया महाजन और जालंधर वेलफेयर सोसाइटी के सचिव सुरिंदर सैनी के मार्गदर्शन अन्तर्गत एन सी सी सप्ताह बड़े उत्साहपूर्वक मनाया गया । हर साल नवंबर के चौथे सप्ताह को पूरे भारत में एनसीसी सप्ताह के रूप में बड़े जोश और उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस सप्ताह में एनसीसी कैडेट विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में भाग लेते हैं। हर साल की तरह इस साल भी कॉलेज के एनसीसी कैडेट मास्टर तारा सिंह नगर जालंधर के स्लम एरिया में गए। उन्होंने इस झुग्गी बस्ती में रहने वाले करीब सौ परिवारों को जरूरत के विभिन्न सामान बांटे। कैडेट ने जरूरतमंदों की मदद करना और उन चीजों का बेहतर उपयोग करना जो दूसरों के लिए किसी काम की नहीं हैं एवम मानवता, करुणा, संसाधन जुटाने और आत्मीयता की भावना जैसे कुछ महत्वपूर्ण मूल्यों को सीखा। मास्टर तारा सिंह नगर के निवासियों अंजली बंसल और राजीव बंसल ने समाज के कमजोर वर्गों की मदद करने में छात्राओं के प्रयासों की सराहना की। कॉलेज की प्रबंधक समिति के सदस्यों और कॉलेज की प्राचार्य डॉ पूजा प्रसार ने छात्राओं एवम लेफ्टिनेंट प्रिया महाजन द्वारा समुदाय के लिए काम करने के लिए छात्राओं का मार्गदर्शन करने के प्रयासों की सराहना की