
चंडीगढ़। बिक्रम मजीठिया को इस बार भी हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली है। आज हाईकोर्ट में मजीठिया की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई हुई और इस सुनवाई में हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया है। सरकार को 8 जनवरी तक इस नोटिस का जवाब देना होगा जिसके बाद इस याचिका पर अगली सुनवाई 10 जनवरी को होगी।
आपको बता दें कि ड्रग्स मामले को लेकर मजीठिया को गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए थे। इसके बाद से मजीठिया फरार है और पुलिस के हाथ नहीं लग रहा है। जमानत के लिए पहले मजीठिया ने मोहाली कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दर्ज की थी पर उस याचिका को कोर्ट ने रद्द कर दिया था जिसके बाद मजीठिया ने हाईकोर्ट की ओर रुख किया था।