जालंधर 12 जुलाई( ) आज भारतीय जनता पार्टी जिला जालंधर के अध्यक्ष सुशील शर्मा की अध्यक्षता में स्थानीय डिप्टी कमिश्नर के दफ्तर के सामने कल राजपुरा में हुए भाजपा कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमले के विरोध में धरना प्रदर्शन लगाकर कैप्टन सरकार को कटघरे में खड़ा किया गया जिसमें मुख्य रुप से उपस्थित भाजपा पंजाब प्रदेश के उपाध्यक्ष राकेश राठौर,प्रदेश सचिव अनिल सच्चर, प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र भगत, दीवान अमित अरोड़ा,पूर्व मेयर सुनील ज्योति,जालंधर देहाती नॉर्थ के अध्यक्ष अमरजीत सिंह अमरी,जालंधर देहाती साउथ के अध्यक्ष सुदर्शन सोबती,रवि महेंद्रू, सुभाष सूद,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सन्नी शर्मा,महिला मोर्चा अध्यक्ष मीनू शर्मा,जिला महामंत्री राजीव ढींगरा,भगवंत प्रभाकर, मौजूद थे धरने में शामिल सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा पंजाब प्रदेश के उपाध्यक्ष राकेश राठौर ने कहा कि कल राजपुरा में प्रदेश प्रवक्ता भूपेश अग्रवाल,जिला भाजपा अध्यक्ष विकास शर्मा,पर जो कल कैप्टन सरकार की शह पर शरारती तत्वों द्वारा उनको घेर कर जो जानलेवा हमला किया गया जिससे उन्होंने अपने आप को किसी घर के अंदर छुप कर अपनी और अपने साथियों की जान बचाई राठौर ने कहा कि यह बहुत ही कायरतापूर्ण और इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना है जिस को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा राकेश राठौर कहा कि आज प्रदेश में कैप्टन सरकार गुंडागर्दी पर उतर आई है जहां आज प्रदेश का विकास तो दूर आज प्रदेश पूरी तरह से गुंडागर्दी रेत माफिया और नजायज काम करने वाले लोगों को कैप्टन सरकार का पूरा संरक्षण प्राप्त है जो आज खुलेआम पूरे प्रदेश में नाजायज काम धड़ल्ले से हो रहे हैं आज कैप्टन सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए शरारती तत्वों द्वारा भाजपा के कार्यकर्ताओं पर हमला करवा कर लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है भाजपा प्रदेश सचिव अनिल सच्चर ने मंच को संबोधित करते हुए कैप्टन सरकार को खूब खरी-खोटी सुनाई उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल बन चुका है जिसके लिए कैप्टन सरकार पूरी तरह से जिम्मेवार है प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र भगत एवं पूर्व जालंधर के मेयर श्री सुनील ज्योति ने भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए बताया कि आज पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है और अंत में भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील शर्मा ने आए हुए सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कैप्टन सरकार पूरे प्रदेश को अराजकता के माहौल में धकेल रही है आज प्रदेश की कांग्रेस सरकार शरारती और गुंडा तत्वों के साथ मिलकर प्रदेश के हिंदू सिख भाईचारे को पूरी तरह से खत्म करने पर तुली हुई है उन्होंने आए हुए सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि आने वाला समय चुनावों का है हम सभी को डटकर प्रदेश की इस निकम्मी और झूठी सरकार के विरुद्ध डटकर खड़े होना पड़ेगा और बूथ स्तर तक घर-घर तक जाकर कैप्टन सरकार की पोल खोली जाएगी इस मौके पर मुख्य रुप से उपस्थित दविंदर कालिया, मनीष विज, प्रदीप खुल्लर,भगत मनोहर लाल,अमित भाटिया, अशोक सरीन हीक्की, हितेश सयाल,शाम शर्मा,अमित भाटिया, किशन लाल शर्मा,राजीव पांजा, दविंदर भारद्वाज,संजीव शर्मा मन्नी,नीरज गुप्ता,अमित लुधरा, प्रवीण भारती,कंचन शर्मा,अश्विनी अटवाल,पंकज सारंगल,सुनील मंटू,नरेश वालिया,यजीत हुरिया, अमरजीत सिंह गोल्डी,हर्ष भारद्वाज,अनुज शारदा,दिनेश खन्ना,राजू मागो,रोक्सि उप्पल,अर्जुन त्रेहन, राजेश कपूर,मनीष ठाकुर,सूर्य मिश्रा,रोहित दुआ,शिवम चोपड़ा,अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे