जालंधर 26 अगस्त( नितिन कौड़ा ) :भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर जालंधर शहरी भाजपा के मंडल 16 मे प्रधान कुलदीप मानक की अध्यक्षता मे पिंड फ़ोल्डीवाल इलाके मे बैठक का आयोजन एल.ई.डी स्क्रीन लगाके किया गया।इस बैठक मे पूर्व विधायक सरबजीत मक्कड़,भाजपा महामंत्री एवं सदस्यता अभियान के इंचार्ज अशोक सरीन हिक्की,कैंट विधानसभा प्रभारी दीपाली बागड़िया,मंडल प्रभारी सन्नी भगत मुख्य रूप से शामिल हुए।इस अवसर पर सरबजीत मक्कड़ ने सभी कार्यकर्ताओ को हर पिंड मे पहुंच कर हर वर्ग के लोगो को भाजपा से जोड़ने के कार्य मे लगने की अपील कर बोला की हम सबको 1 मई रविवार को मोब नंबर 8800002024 पर मिस कॉल करके अपने पोलिंग बूथ समेत सारी जानकारी डिजिटल फॉर्म के रास्ते अपलोड करनी है।जिसके लिए हम सबको को मिलकर काम करना है।मक्कड़ ने कहा सबको दिख रहा है की भाजपा ने यू.पी बिहार से गुंडागर्दी,जबरन वसूलीआ को पूरी तरह खत्म किया है।उन्होंने कहा भाजपा अन्य राज्यो मे असामाजिक तत्वों को खत्म कर सकती है तो पंजाब मे आप सरकार क्यों नही कर सकती।इस अवसर पर भाजपा महामंत्री अशोक सरीन हिक्की ने मंडल भाजपा प्रधान कुलदीप मानक एवं उनकी सारी टीम को सफल बैठक का आयोजन करने के लिए धन्यवाद किया जिन्होंने बढ़ी एल.ई.डी स्क्रीन लगाकर सबको भाजपा के संघर्षशील इतिहास का परिचय करवाया है।सरीन ने सभी कार्यकर्ता समर्थकों से कहा की आज पूरे देश मे लोग कांग्रास और पंजाब मे आम आदमी पार्टी की जनविरोधी विचारधारा एवं कारगुजारी से तंग आकर भाजपा मे अपना भविष्य देख रहे है ताकि मौजूदा हालातो के चलते ख़ौफ मे रहने को मजबूर पंजाब के व्यापारी दुकानदारो को राहत मिल सके और सभी लोग भाजपा शासित राज्यो की तरह बेख़ौफ़ होकर रह सके।इस दौरान मंडल प्रधान कुलदीप मानक ने सभी भाजपा के सीनियर नेताओ को विश्वास दिलाया की उनको भाजपा हाईकमान ने सदस्यता अभियान को लेकर जो लक्ष्य दिया है उसको पूरा कर सदस्यता अभियान मे रिकॉर्ड कायम करेंगे।क्योंकि लोग अच्छी तरह जान गये है की कांग्रस और आप पार्टी पूरी तरह फेल हो गयी है।अब पंजाब मे तरक्की विकास के लिए भाजपा सबसे अच्छा विकल्प है।इसी वजह से नये-नये लोग भाजपा से निस्वार्थ भाव के साथ जुड़ रहे है।इस मौके पर मंडल महामंत्री फिरोज़ मसीह,हरबिंद्र सिंह भट्टी,विजय मसीह,प्रदीप कुमार,कपूर चंद,रवि कुमार,रामलुभाया,युनुस मसीह,दलवीर सिंह,सोढ़ी सिंह,सन्नी कुमार,मंगा सिंह,मोहित शर्मा,अंगद लोहारा,गुरदीप सिंह,भारत भूषण,प्रवीण कुमार,लखविन्द्र सिंह लखा,प्रताप सिंह,जसवीर कुमार,रोहित कुमार,धर्मवीर कुमार,धर्मपाल,राज कुमार आदि भारी संख्या मे भाजपा कार्यकर्ता समर्थक उपस्थित थे।