जालंधर : भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय विधानसभा के उम्मीदवार मनोरंजन कालिया ने आज सेंट्रल टाउन में डोर टू डोर चुनाव प्रचार किया आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है मनोरंजन कालिया सभी इलाका निवासियों से अपील की है अगर आप अपना और इलाके का विकास चाहते हो तो कमल के फूल पर बटन दबाकर पंजाब में डबल इंजन सरकार गठन करें इस प्रचार में उनको लोगों द्वारा पूरा विश्वास दिलाया गया कि हमने जो पिछले समय पर गलती की थी वह इस बार नहीं करेंगे कालिया और कमल के फूल को ही वोट डालेंगे|