जालंधर
मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान के नेतृृत्व में पंजाब सरकार की ओर से हर जिले व हर वार्डों में ‘आप दी सरकार आप दे दुआर ’ प्रोग्राम के अंतर्गत कैंप लग रहे है, ताकि लोगों को उनके घरों के नजदीक सरकारी सेवाओं का लाभ मिल सके।
उक्त बात विधायक रमन अरोड़ा ने लाडोवाली रोड के दशहरा ग्राउंड में एवं पिंड धन्नोवाली के गुरु द्वारा साहिब में लगे कैंपों में की।
कैंप में विधायक रमन अरोड़ा के साथ आप वॉलिंटियर नरेश शर्मा, बलबीर सिंह (बिट्टू), गोपाल, मनीष कुमार, करण शर्मा, हर्ष अरोड़ा, कमलेश कुमार भी मौजूद रहे।
विधायक रमन अरोड़ा ने अपने संबोधन में कहां प्रदेश के लोगों को बिना किसी परेशानी के घरों के नजदीक सरकारी सेवाएं प्रदान करने के लिए सरकार वचनबद्ध है।
उन्होंने कहा कि इन कैंप में एक छत के नीचे अलग-अलग विभागों के अधिकारियों की ओर से लोगों को सेवाओं का लाभ देने के साथ-साथ उनकी मुश्किलों का निपटारा भी किया जा रहा है। जिससे लोगों का समय व ऊर्जा की बचत होती है व उनको सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं मारने पड़ रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों के साथ बातचीत करते हुए कैंप संबंधी उनकी प्रतिक्रिया भी हासिल की।
उन्होंने इस बात की खुशी जाहिर की कि लोगों की ओर से सरकार के इस प्रयास को सराहा जा रहा है।
विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि कैंप के माध्यम से लोगों के लेबर कार्ड बनने से लोगों में खुशी की लहर है।
उन्होंने कहा कि एक ही छत के नीचे कैंप के माध्यम से लोगों के लेबर, जन्म, मौत कार्ड मौके पर ही बनने से लोगों में खुशी की लहर है।