जालन्धर :श्री चैतन्य महाप्रभु राधा माधव मंदिर(श्री चैतन्य गौड़ीय मठ), द्वारा कार्तिक (दामोदर) मास के अवसर पर निकाली जा रही प्रभात फेरियो की श्रृंखला में 14वीं प्रभातफेरी श्री अरुण धीर, राघव धीर, किरण धीर और चक्षु धीर के निवास स्थान रमणीक एवेन्यू से निकल गई। संकीर्तन का शुभारंभ पुजारी दीनार्ती हर दास प्रभु, रेवती रमन गुप्ता, राजेश शर्मा, कपिल शर्मा, मिंटू कश्यप, मनोज कौशल, सुरेश कुमार द्वारा और करतार सिंह गुरु वंदना, वैष्णव वंदना और पंचतत्व द्वारा किया गया।
प्रभात फेरी में गोविंद चले आओ गोपाल चले आओ, कृपामयी करुणायी दयामयी राधे व हरे कृष्ण महामंत्र के साथ नृत्य संकीर्तन करते हुए रमणीक एवेन्यू निवासी झूम उठे ।
केवल कृष्ण जी ने कहा कि भक्त भगवान से शारीरिक सुख, विद्या, धन, पुत्र इत्यादि सांसारिक सुविधाएं नहीं मांगता । वह केवल भगवान से उनके चरणों की भक्ति ही मांगता है। Ji
मंदिर के महासचिव श्री राजेश शर्मा जी ने बताया कि 29 अक्टूबर की प्रभात फेरी अजय गोयल जी के निवास स्थान छोटी बारादरी व 30 अक्टूबर की प्रभात फेरी गुरवरिन्दर गिलहोत्रा के निवास स्थान ग्रीन मॉडल टाउन से निकल जाएगी।
मार्ग में दीपक अरोड़ा, युद्धवीर महाजन, निवजीश महाजन, बलविंदर मल्होत्रा शिवम मल्होत्रा, नरेश मल्होत्रा, विजय मक्कड़, मुकेश कुमार, रविंद्र चोपड़ा, पुनीत चोपड़ा , संदीप चोपड़ा, निर्मल सिंह अक्षय शर्मा, राजेश अग्रवाल, लवलेश अग्रवाल, राहुल शर्मा, जगदीश सिंह, यशपाल शर्मा, रमेश चौधरी, मनमोहन सिंह , मणि पुरी, परवीन कपूर, अमन शर्मा, मुकुल मल्होत्रा, मुरगई और गाबा परिवार द्वारा प्रभात फेरी के दौरान श्रद्धालुओं की ओर से पुष्प वर्षा कर, दीपमाला व रंगोली सजाकर तथा पटाखे छोडकऱ प्रभात फेरी का भव्य स्वागत किया गया।
प्रभात फेरी में अजीत तलवाड़, राकेश कोछड, अजय अग्रवाल , राजीव ढींगरा, विकास ठुकराल, राजन गुप्ता, गणेश अरोड़ा , सन्नी दुआ, हेमंत थापर, विजय सग्गड, दीपक चोपड़ा, वैभव शर्मा, राजेंद्र लूथरा, यश गुप्ता, नवल ठुकराल, ओम भंडारी, निपुण भंडारी, दिनेश शर्मा, विशाल भल्ला , करणवीर, सुरेश कुमार, गौरव मिगलानी , दीपक शर्मा, दीपक अग्रवाल, लवलीन, अश्विनी सेठ, विनीत अरोड़ा, चेतन दास, शशि भूषण, अमित अग्रवाल, चेतन शर्मा, जोगिंदर पाल, नीतिश शर्मा, रोहित, गुरविंदर, ललित अग्रवाल, हरि कृष्ण, रामदेव वर्मा, मुनिश वर्मा, दविंदर भाखडी व अन्य शामिल हुए ।
अरुण धीर, राघव धीर, राकेश कोचर, घनशाम राय, अजीत तलवार, राजेश शर्मा केवल कृष्ण, रवींद्र चोपड़ा, संदीप और पुनीत चोपड़ा