बयूरो : जिले में कोरोना का आंकड़ा लगातार सामने आ रहा है। मंगलवार को भी डरावना आंकड़ा सामने आया है। आज करीब 628 नए मरीज मिले जिसमें से 7 दूसरे जिलों से सम्बंधित है। वही 2 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है।