आज भाजपा जिला अध्यक्ष रमन पब्बी की अध्यक्षता में जिला जालंधर के डीसी को एक ज्ञापन दिया गया जिसमें विशेष रूप से उपस्थित भाजपा प्रदेश महामंत्री राकेश राठौर प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा सनी शर्मा पूर्व विधायक कृष्ण देव भंडारी मनोरंजन कालिया उपस्थित हुए जिसमें जिसमें राकेश राठौर ने कहा की राफेल विमानों को लेकर कांग्रेस पार्टी और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा देश की जनता के बीच झूठा और भ्रामक प्रचार किए जाने का विरोध किया उन्होंने कहा कि यह मुद्दा देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी इसे लोगों के बीच ले जाकर लोगों को झूठ बोलकर भ्रमित कर रही है जिससे कि आज माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने भी यह साबित कर दिया है कि मोदी सरकार को देश की सुरक्षा सर्वोपरि है उन्होंने कहा कि माननीय न्यायालय ने सभी याचिकाओं को खारिज करते हुए यह भी स्पष्ट किया है कि इस समझौते पर किसी भी प्रकार का कोई संदेह करने का कोई ठोस आधार नहीं नजर आता न्यायालय ने साक्ष्यों के आधार पर यह भी पाया कि वायु सेना को ऐसे विमानों की बहुत जरूरत है जिससे कि देश की सुरक्षा को और मजबूत किया जा सके और इस जरूरत की पूर्ति के लिए इस खरीद प्रक्रिया में तय मानकों का पूरा पालन किया गया है उन्होंने जिलाधीश से यह मांग की राहुल गांधी को तुरंत प्रभाव से अपने सभी पदों से इस्तीफा दे देना चाहिए उन्होंने पूरे देश को गुमराह किया है जिलाध्यक्ष रमन पब्बी ने कहा की कांग्रेस आज तक लोगों को झूठ बोल कर भ्रमित कर वोट मांगती आई है उन्होंने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने भी सभी याचिकाओं की सुनवाई के दौरान इस पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी एवं नियमों के अनुरूप पाया है और इस निर्णय में यह भी संदेश दिया कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े विषयों को सिर्फ संदेह और लोगों को भ्रमित करने के आधार पर न्यायालय के मंच का उपयोग नहीं किया जा सकता उन्होंने पूरी कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी से यह मांग की की राहुल गांधी ने जो झूठा प्रचार भारत सरकार के विरुद्ध किया तथा भारत की छवि को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जो नुकसान पहुंचाया है उसके लिए उन्हें पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए इस कार्यक्रम में उपस्थित जिला महामंत्री राजीव ढींगरा, राजू मागो, डॉ विनीत शर्मा,राजन शर्मा, अजय चोपड़ा ,रजिंदर शर्मा ,संजीव शर्मा मनी, नरेश दीवान, अजमेर बादल, अशोक गांधी ,प्रवीन हांडा , सुभाष सूद, अशोक सरीन ,मनीष विज,हरविंदर गोरा ,रंजीत आर्य,कुलजीत हैप्पी,राजेश जैन,नरेश ठठई, अमित भाटिया, हरजिंदर सिंह बाबू, भाजपा जिलाध्यक्ष देहाती अमरजीत सिंहअमरी,काला पहलवान, विश्व महेंद्रु,राजिंदर पपी,तजिंदर वालिया, बंटी ,अनमोल महाजन, चंदन भनोट ,अमित सिंह संधा, प्रवीन शर्मा , उषा महंत ,मंजू कंडा ,बलबीर कंडा ,अजय महंत, जय कल्याण, जी के सोनी,अमरजीत सिंह राही,यजीत हुरिया ,अर्जुन खुराना,उपस्थित हुए