वाराणसी: देश में इस समय लोकसभा चुनावों ने तुल पकड़ लिया हैं। आज के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11.30 बजे के करीब अपने गढ़ यानि के वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। प्रधानमंत्री के नामांकन के समय कई दलों के बड़े नेता उनके साथ मौजूद रहेंगे। इनमें अकाली दल के अध्यक्ष प्रकाश सिंह बादल, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू चीफ नीतीश कुमार और एलजेपी प्रमुख रामविलास पासवान प्रमुख हैं।
वहीं, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी पीएम मोदी के साथ वाराणसी में रहेंगे। गौर हो कि नामांकन से एक दिन पहले पीएम मोदी ने गुरुवार को वाराणसी में सात किलोमीटर लंबा रोड शो किया था। इसके बाद वो ‘गंगा आरती’ में शामिल हुए थे। बता दें कि वाराणसी में सातवें और आखिरी चरण में 19 मई को चुनाव होना है। इस दिन यूपी के 13 लोकसभा सीटों पर मतदान होंगे। मतों की गिनती 23 मई को होगी।