नई दिल्लीः देश में यहां जनता और राजनेता लोक सभा चुनावों को लेकर बेहद उत्साहित है तो वहीं दूसरी और झारखंड में पहली बार देर रात करीब 12:25 बजे उग्रवादियों ने पुराना बस स्टैंड स्थित भारतीय जनता पार्टी के चुनावी कार्यालय को बम विस्फोट कर उड़ा दिया। हालांकि इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं आई है।
जानकारी के अनुसार पलामू जिले के नक्सल प्रभावित हरिहरगंज में प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के 12 उग्रवादियों ने गुरुवार की रात पुराना बस स्टैंड स्थित भारतीय जनता पार्टी के चुनावी कार्यालय को बम विस्फोट कर उड़ा दिया है। यहां नक्‍सलियों ने एक पर्चा भी छोड़ा है। इस पर्चा में राफेल सौदे में घोटाला, शराब कारोबारी विजय माल्या के 9000 करोड़ व हीरा व्यव्सायी नीरव मोदी के 11000 करोड़ के घोटाले सहित नोटबंदी व धार्मिक अल्पसंख्यक पर हो रहे हमले का विरोध किया गया है। पर्चा में 17वीं लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की घोषणा की गई है।