अमृतसर:- अकाली दल में फूट पड़ गई है। जिसमें टकसाली नेता बनाएंगे नया अकाली दल, बागी हुए टकसाली नेताओं ने नया अकाली दल बनाने का ऐलान किया है। जत्थेदार रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा, सेवा सिंह सेखवां और डॉ. रतन सिंह अजनाला ने प्रैस वार्ता करके इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि 14 दिसंबर को अकाली दल बादल का स्थापना दिवस है। वो चाहते है कि उस दिन ही वह अपने नए अकाली दल का एलान कर देंगे। टकसाली नेताओं की तरफ से नए अकाली दल के ऐलान के बाद अकाली दल में हलचल मच गई है।