आज शिरोमणि अकाली दल द्वारा गन्ना उधपादको बकाया राशि को लेकर भोगपुर शुगर मिल के सामने धरना प्रदर्शन किया गया और जम कर कांग्रेस सरकार के खिलाफ अकाली दल के नेताओं ने अपनी भड़ास निकाली इस मौके पर अकाली दल के पार्टी प्रधान सुखबीर बादल ने कहा कि
पंजाब सरकार ने 1285 करोड़ के sc st बच्चो के वजीफे खुर्द बुर्द किये है बजुर्गों को पेंशन नही , सेवा केंद बंद,प्राइमरी स्कूल बंद और अन्य सुविधाओं की बात की जो कि अकाली भाजपा सरकार ने 10 सालो में दी थी। को कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिया, सुखबीर बादळ ने कहा कि अभी तक कांग्रेस के पास कोई भी उपलब्धि नही है
सुखबीर बादळ ने कहा कि पिछले चुनावों में उन्हें आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ले डूबी, लोग उनकी बातों में आ गए ,
इसके इलावा सुखबीर बादळ ने कहा कि नशे और धार्मिक ग्रंथो की बेऐद्वि को लेकर बदनाम किया गया ,सुखबीर बादळ ने कहा कि अब तो कांग्रेस की अपनी सरकार है, अब उनको बताना होगा कि कितनेअकाली लोग इस मे पकड़े गए है
सुखबीर बादळ ने कहा कि पंजाब सरकार की नीयत ही खराब है वो पैसा देना ही नही चाहते वो गलत बोलते है कि खजाना खाली है
सुखबीर बादल ने कहा कि प्राइवेट मिलो वो टेक ओवर करना चाहते है अगर किसानो की पेमेंट नही होती। औऱ वो इस बाबत कल highpower कमेटी की मीटिंग करेगे
स्पीच, सुखबीर बादल,
भोगपुर में गन्ना उधपादको के फसल की बकाया राशि को लेकर। अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने कहा कि पंजाब सरकार को किसानों की बकाया राशी ना देने के लिए जुर्माना लगाना चाहिए नही तो वो इन सभी प्राइवेट मिलों को टेक ओवर कर लेना चाहिए और किसानो की मांगों को लेकर कल उनकी पार्टी की हाईपावर कमेटीकल मीटिंग करने जा रही है
वही प्रताप सिंह बाजवा द्वारा गन्ना किसानो के समर्थन देने के सवाल पर सुखबीर बादळ ने कहा कि पहले उन्हे इस बारे में कैप्टन के घर के आगे धरना देना चाहिए फिर ऎसी बात करनी चाहिए
वही नवजोत सिध्हु के संबंध में किसी भी सवाल को पूछने को सुखबीर ने मना कर दिया।