जालंधर: 19, जनवरी (शैली अल्बर्ट ,नितिन कोड़ा)एक परिवार एक टिकट के दावों को खोखला करते हुए कांग्रेस पार्टी के द्वारा चौधरी संतोख सिंह के बेटे विक्रम चौधरी को दोबारा टिकट देकर कांग्रेस पार्टी में घमासान शुरू हो गया है। लोगों की लोकप्रियता खो चुके संतोख चौधरी के बेटे विक्रम चौधरी पिछले चुनावों में बुरी तरह हारे थे जो पार्टी ने दोबारा से उन्हें टिकट देकर फिर से फिलौर हल्के को अपने हाथों से गँवा दिया है। कांग्रेस में जहां घमासान शुरू हो गया है वही इसी बीच विक्रम चौधरी की टिकट पर पुनय विचार करना कांग्रेस की मजबूरी बन गई है। विरोध इस कदर हो गया है कि विक्रम चौधरी के खिलाफ कांग्रेसी नेता एकजुट होने शुरू हो गए है। हाईकमान अब एक परिवार में दो टिकटों को देने के बाद टिकटें काटने पर विचार करने लगा है। विक्रम चौधरी का इलाक़े के लोगों से मनमुटाव ओर पिछले चुनावों में हारना हाईकमान गंभीरता से ले रही है।लगातार तीन बार हारने वाले को आखिर पिता एमपी की मेहरबानी से मिली टिकट का आरोप लगाया जा रहा है।

पिछले लोकसभा चुनावों में विक्रम चौधरी ने अपने पिता को हराने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी यह तो गिरीमत रही की शाहकोट के विधायक की मेहनत रंग लाई जोकि थोड़े से मार्जन से संतोख चौधरी अपनी इज्जत बचा पाए |