जालंधर 4 जनवरी : आम आदमी पार्टी जालंधर की लीगल सेल का हुआ विस्तार, जिला प्रधान एडवोकेट शुभम सचदेवा जी की अगुवाई में सैंकड़ों वकीलों ने पकड़ा आम आदमी पार्टी का दामन, इस मौके पर पंजाब महिला प्रधान राजविंदर कौर, हरचरण सिंह संधू उप प्रधान जिला, आई एस बग्गा उप प्रधान एस सी विंग, श्रृष्टि, सिमरन , यतिन,हनी कुमार,मनदीप मट्टू,सुरिंदर सिंह,हरमन सिंह,राजीव शर्मा,सुरिंदर वर्मा, ऋषि राज, राघव, मनोरा,मुमताज शेख, रविंद्र पाल, राजेश, कमलदीप, मनोज, सी के छिब्बर,मंजीत सिंह, जगदीप, जसबीर,मंजीत सिंह,राजेश भगत, रोहित तथा हरदीप सिंह मौजूद रहे।