हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर के
एन.एस.एस. यूनिट की ओर से एवं प्राचार्या प्रो. डॉ.
अजय सरीन के प्रोत्साहनात्मक दिशा-
निर्देशन अधीन वालंटियर कु. टीना, बी.कॉम
समैस्टर-1 ने युवा एवं खेल मंत्रालय भारत
सरकार अधीन नॉर्थ जोन एन.एस.एस. प्री-गणतन्त्रता दिवस
परेड चयन कैंप 2021 में भाग लेकर एवं चयनित
होकर संस्था को गौरवान्वित किया। इस कैंप का
आयोजन बियानी कॉलेज ऑफ साईंस एवं
मैनेजमेंट, कल्वारी, जयपुर में 18 अक्तूबर से 27
अक्तूबर तक किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं व
साक्षात्कार में भाग लेते हुए कु. टीना ने संस्था
का प्रतिनिधित्व किया एवं चयनित होकर संस्था का नाम
रोशन किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय
सरीन ने कु. टीना को बधाई दी एवं उसके उज्ज्वल
भविष्य की कामना करते हुए कहा कि एच.एम.वी. संस्था
छात्राओं के सर्वांगीण विकास में सदैव अग्रणीय
रही है। एन.एस.एस. प्रोग्राम एडवाइजर डॉ. अंजना
भाटिया एवं प्रोग्राम ऑफिसर श्रीमती वीना
अरोड़ा व सुश्री हरमनुपाल ने भी कु. टीना को
प्रोत्साहित किया व शुभाशीष दिया।