जालंधर
जालंधर में आज चौगिट्टी चौक और नूरपुर अड्डा पर दोनों जगहों पर एक्सीडेंट हो गया। चौगिट्टी चौक में एक्सीडेंट दो टिप्पर के बीच हुई, जिससे पूरा नेशनल हाईवे जाम हो गया है। इसके बाद यातायात कई घंटे बाधित रहा।वहीं, दूसरा एक्सीडेंट थाना मकसूदां में आते नूरपुर अड्डा के पास अज्ञात ट्रक की टक्कर से आटो के परखच्चे उड़ गए। जबकि आटो चालक की दोनों टांगें टूट गई हैं। मौके पर पहुंची पीसीआर की टीम ने बेसुध हालत में आटो चालक को नजदीकी अस्पताल में कराया है। पुलिस आटो चालक की पहचान करने का प्रयास कर रही है।आपको बता दें कि चौगिट्टी चौक और नूरपुर अड्डा के पास आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं। इससे कईयों की जान जा चुकी है। कई घायल हो चुके हैं, लेकिन नेशनल हाईवे इन हादसों को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है।