फगवाड़ा 16 फरवरी (शिव कौड़ा) आम आदमी पार्टी विधानसभा हलका फगवाड़ा के इंचार्ज सिंह मान ने आज शहर के विभिन्न वार्डों में विकास कार्यों का शुभारंभ करवाया। इस दौरान उन्होंने बताया कि करीब 62.28 लाख रुपये की लागत से मोहल्ला गुरु हरिकृष्ण नगर, स्कीम नंबर 3 और होशियारपुर रोड पर विभिन्न विकास कार्य शुरू करवाये गए हैं। मान ने कहा कि शहर के सभी वार्डों के अधूरे विकास कार्यों को योग्यता के आधार पर बारी-बारी से पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है तब से गांवों और शहरों का संपूर्ण विकास करवाने के साथ-साथ जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों को राहत दी जा रही है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों के तहत सरकार आप के द्वार श्रृंखला के अन्तर्गत जनसेवा शिविर लगाये जा रहे हैं जिसमें 43 प्रकार की सरकारी सेवाओं का लाभ घर-घर पहुंचाया जा रहा है। हाल में ग्रामीण स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है और जल्द ही शहर के सभी वार्डों में भी जनसेवा शिविर लगाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि भगवंत मान सरकार पूरी तरह से लोगों के लिए समर्पित है और लोगों को भी पहली बार अनुभव हो रहा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार लोगों के लिए जिस समर्पण के साथ काम कर रही है, उतनी समर्पित होकर पहले किसी सरकार ने भी जनहित में काम नहीं किये हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ आप नेता हरमेश पाठक, ब्लाक प्रधान नरेश शर्मा, वरुण बांगड़, बलबीर ठाकुर, राजेश कोलसर, के अलावा रोहित शर्मा, अमनिंदर सिंह, मनप्रीत सिंह, सोनू पहलवान, परमजीत धर्मकोट, रणबीर सिंह, केजी बब्बर व कंवरपाल सिंह जेई सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।