गढ़शंकर ,12 नवंबर(पण्डित राजेश मिक्की\नितिन ):प्राइमरी हेल्थ सेंटर पोसी के एसएमओ डा रघबीर सिंह की अगुअई में (एचआइवी) लोगों को एड्स के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता वैन चलाईं गई। डा. रघबीर सिंह ने कहा कि उक्त मोबाइल वैन ने ब्लाक के अलग-अलग गांवों बीरमपुर, देनोवाल खुर्द ,पनाम जाकर लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया। इसके अलावा नुक्कड़ टीम द्वारा नाटक भी खेला गया। ताकि लोगों को इस नामुराद बीमारी के बारे में जानकारी दी जा सके। एड्स का कोई स्थाई इलाज नहीं है। इस बीमारी के प्रति जानकारी होना ही हमें इस बीमारी से बचा सकता है। इस जागरूकता वैन के साथ काउंसलर व लैब टेक्नीशियन भी मौजूद थे, जिन्होंने गांवों में जाकर लोगों की काउंसलिग करने के साथ एचआइवी टेस्ट भी किए। इस अवसर पर स केवल सिंह हैल्थ इंस्पेक्टर भी वैन के साथ मौजूद थे।.