अमृतसर:- कोंग्रेस नेता और पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का मामला अभी थमा भी नहीं था ,इस बीच मिसिस सिधु ने भी एक बयान देकर इसाग में घी डालने का काम कर दिया है . मिसिस सिधु ने यह कहकर की मिस्टर सिधु कैप्टन अमरिंदर सिंह के नहीं बल्कि राहुल गाँधी के सिपाही हैं नया विवाद खड़ा कर दिया है .
माना जा रहा कि सिद्धू और उनकी पत्नी की इस ‘अनुशासनहीनता’ की शिकायत कैप्टन अमरिंदर सिंह राहुल गांधी से कर सकते हैं. कैप्टन अपनी कैबिनेट से सिद्धू को हटाने की भी सिफारिश कर सकते हैं. पंजाब में कैबिनेट फेरबदल होने वाला है. इस बाबत मुख्यमंत्री राहुल गांधी से चर्चा करने वाले हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 10 दिसंबर को चंडीगढ़ एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आने वाले हैं. इस दौरान संभव है सिद्धू का मसला उनके समक्ष उठे.
दूसरी ओर, कैप्टन वाले बयान पर सिद्धू बुरी तरह घिर गए हैं. उनके ही 10 साथी मंत्री कुर्सी लेने पर अड़ गए हैं. कैबिनेट की बैठक होने वाली है जिससे पहले रणनीति बनाने में कैप्टन जुट गए हैं. सूत्रों के मुताबिक सिद्धू को कैबिनेट में रखना है या नहीं, मुख्यमंत्री रविवार को इस पर फैसला कर सकते हैं. वे मंत्रियों से सलाह मशविरा कर रहे हैं. मंत्री राजेंदर बाजवा ने कहा कि अगर कैप्टन को सिद्धू नेता नहीं मानते तो मंत्री पद से इस्तीफा दें.