मुम्बई:- रणवीर और दीपिका की शादी की तीसरी रिशेप्शन उस वक्त सितारों की रात बन गयी जब इस रिसेप्शन में बोलीवूद के करीब एक हजार मेहमान पहुंचे . इस रिशेप्शन में रणवीर दीपिका द्वारा बोलीवुड के दिग्गज सितारों सहित और कई जानी मानी हस्तियाँ मौजूद रही . इस ख़ास मौके पर रणवीर और दीपिका फुल मस्ती में नजर आये . इस मौके पर उन्होंने वहाँ पहुंचे मिडिया कर्मियों के साथ भी खूब मौज मस्ती की . उन्होंने न सिर्फ मिडिया कर्मियों को अपनी तस्वीरें लेने दीं बल्कि खुद भी उनके साथ फोटो खिचवाते हुए नजर आये . गौरतलब है की शादियों के इस सीजन में बोलीवुड सितारों की शादियाँ भी खूब हो रही हैं , अभी एक तरफ जहां रणवीर दीपिका की शादी के कार्यक्रम चल रहीं , दूसरी तरफ प्रियंका चोपड़ा भी शादी के बंधन में बांध गयी है . ये ही नहीं अब बोलीवुड की तीसरी शादी यानी कपिल शर्मा की शादी का लोगों को बेसबरी से इन्तजार हैं . कपिल शर्मा की शादी भी जालंधर की रहनी वाली उनकी गर्ल फ्रेंड गिन्नी चतरथ के साथ 12 दिसम्बर को होने जा रही है .