जालन्धर के गुरु गोबिन्द स्टेडियम मे सरकार द्वारा युवा किया रोजगार उपलब्ध करवाने के लिये स्पार्क मेला करवाया गया।इस का मुख्य उदेश्य नोजवानो रोज़गार परदान करवाना। इस कर्यक्रम के मुख्य अतिथि जालन्धर के डिप्टी कमिश्नर वरिंदर शर्मा ने इस कि उध्घाटनी रसम आधा की। इस मे 60 जायद स्टाल लागय गया।इस कार्यक्रम मे जिले के आला अधिकारियों और स्कूल कॉलेज के प्रबंधकों ने हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई जोकि बीडी आर्य कॉलेज जालंधर कैंट की तरफ से किया गया इसके उपरांत पीएपी बैंड मुख्य अतिथि का स्वागत किया इसके बाद एचडी स्कूल फुल ओवर ने गिद्दा डालकर लोगों को मंत्र मुक्त किया उसके बाद कुछ बच्चों ने जो ग्रीन दिवाली द्वारा अपने पेंटिंग और कई हस्तशिल्प द्वारा जीते हुए बच्चों को पुरस्कार दिये गया। इसके बाद आए हुए गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार प्रकट किए और कैरियर काउंसिल के ऊपर बातचीत की जिससे कि बच्चों को मार्गदर्शन प्राप्त हो सके इसके अलावा बच्चों ने इसको बड़ी ही ध्यान पूर्वक सुना और प्रत्येक स्टॉल पर जाकर बड़ी रुचि से इसको देखा|
यह कार्यक्रम 2 दिन चलेगा और बच्चों को इससे अपना कैरियर चुनने में सहायता मिलेगी यह कार्यक्रम पंजाब सरकार की तरफ से चलाया जा रहा है