आज जालन्धर मे अकाली दल द्वरा गुरू नानक मिशन गुरुद्वारा मे एक मीटिंग का आयोजन किया गया।इस मीटिंग का मुख मुदा आज सुबह सजन कुमार को 84 के दंगों मे दोषी करार करते हुए उमर कैद की सजा दी गई थी।मानिये अदालत द्वारा दिये गये फैसले का स्वागत किया वहीं यह भी रोष प्रकट करते हुए कहा कि जो फैसला 34 साल के बाद आया है वह एक दुर्भाग्यपूर्ण फैसला है क्योंकि 84 के दंगों मैं उम्र कैद की जगह फांसी की सजा दी जानी चाहिए इस पर अकाली दल के प्रधान मन्नन ने कहा कि जहां पर अब शिरोमणी अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस को घेरने की तैयारी करेगी वहीं पर काफी समय के बाद सिखों के ऊपर नरसंहार पर एक मलहम का भी काम होगा और बाकी बचे दोषियों को भी इसमें काफी कानून का खौफ पैदा होगा