पंजाब:- अकाली दल बादल से बागी हुए अकाली नेता 14 दिसम्बर को नए अकाली दल बनाने का एलान कर दिया है जथेदार रंजित सिंह ब्रहमपुरा ,सेवा सिंह सेखवां ,और डॉ रतन सिंह अजनाला ने आज इस बात की जानकारी एक प्रेस वार्ता के दौरान दी है . उन्होंने कहा की की 14 दिसम्बर को अकाली दल बादल का स्थापना दिवस है और उनकी भी कोशिश है की उसी दी एक नया अकाली दल बनाया जाए . अकाली दल बादल से बागी हुए इन नेताओं द्वारा इस एलान के बाद अकाली दल में हडकम्प सा मच गया है .